मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश होने, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश से असम तक तक विस्तारित है। वहीं, ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार के ऊपर बना हुआ है।
इसके असर से प्रदेश में कल अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।