छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में संचालित एल्युमीनियम प्लांट में बीते 8 सितंबर को हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को कंपनी ने पंद्रह-पंद्रह लाख रूपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। वहीं, घायलों को तीन-तीन लाख रूपए की राशि दी जाएगी। कंपनी के अधिकारी कल परिजनों को यह राशि सौंपेंगे। कलेक्टर ने आज जांच दल के साथ इस प्लांट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को हादसे में मृत और घायल परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि सौंपने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की अनुमति के बिना प्लांट को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते आठ सितंबर को इस प्लांट में हुए हादसे में चार श्रमिकों की मौत हो गई थी।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 7:46 अपराह्न
सरगुजा: एल्युमीनियम प्लांट में बीते 8 सितंबर को हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को कंपनी ने पंद्रह-पंद्रह लाख रूपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की
