सरगुजा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवानगर में प्रसूता द्वारा जमीन पर प्रसव किए जाने की घटना के मामले में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.एन. राजवाड़े को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एएनएम मीना चौहान को हटाकर आयुष्मान मंदिर रेवापुर में कार्यादेशित किया गया। साथ ही डयूटी में पदस्थ स्टॉफ नर्स को भी निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना की जांच के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच करवाई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं की भविष्य में भी ऐसी लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Site Admin | जून 10, 2024 8:10 अपराह्न
सरगुजाः खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.एन. राजवाड़े निलंबित
