मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के मलेथा गांव में आयोजित पांच दिवसीय औद्योगिक व कृषि विकास मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वीर माधोसिंह भंडारी की स्मृति में क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की, जिनमें मलेथा चौराहे का नाम वीर माधोसिंह भंडारी के नाम पर रखने, स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, सड़क विस्तार और मंदिर सौंदर्यीकरण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने पलायन रोकने और रोजगार बढ़ाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने समान नागरिक संहिता और सख्त भू कानून के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया। श्री धामी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और जनसांख्यिकी को संरक्षित रखने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में विभागीय स्टालों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक झांकियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।