सरकार राष्ट्रीय राजमार्गो पर सड़क सुरक्षा में सुधार और दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली लाने पर विचार कर रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दीं।
श्री गडकरी ने बताया कि इस प्रणाली में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, घटनाओं की समय पूर्व पहचान करना और वास्तविक कार्रवाई के लिए ऑर्टीफिशियल इंटेलीजेंस आधारित विडियो विश्लेषण के जरिए घटना की पहचान और प्रवर्तन प्रणाली, ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट पहचान कैमरे और निगरानी कैमरे शामिल होंगे। मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गो की नियमित सुरक्षा जांच के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।