सरकार, भारत के संचार माध्यमों और मनोरंजन उद्योग के वैश्विक प्रभाव के विस्तार को बढावा देने के लिए विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन- वेब्स के उद्घाटन की मेजबानी करने की तैयारी कर रही है। यह शिखर सम्मेलन इस वर्ष 20 नवंबर से 25 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जा रहा है। 22 अगस्त को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज – सीजन 1’ के अंतर्गत 25 चुनौतियों का उद्घाटन करेंगे।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि शिखर सम्मेलन में ऐनीमेशन, फिल्म निर्माण, गेमिंग, कॉमिक्स और संगीत सहित अन्य विषयों को पेश किया जाएगा। इससे प्रतिभागियों को मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों से निपटने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।