मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 13, 2025 1:57 अपराह्न

printer

सरकार विभिन्न राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं को एक छतरी के नीचे लाने की योजना बना रही है

सरकार विभिन्न राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं को एक दायरे में लाने की योजना बना रही है। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों के लोगों के लिए कई पेंशन योजनाएं उपलब्ध हैं। इनमें अटल पेंशन योजना, पीएम श्रमिक मंथन और पीएम श्रम योगी मंथन शामिल हैं।

 

डॉ0 मांडविया ने कहा कि लाभार्थी और सरकार के बराबर योगदान से इन योजनाओं के तहत वर्तमान में लगभग 6 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद तीन से पांच हजार मासिक पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं को सरल बनाकर एक छत के नीचे लाने पर विचार कर रही है।

 

श्री मांडविया ने कहा कि मुफ्त अनाज योजना से करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा हो रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला