मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 6:20 अपराह्न

printer

सरकार, राज्य में विकास के साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रयासरत: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पलायन के समाधान के लिए विशेष औद्योगिक नीतियों के तहत राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। आज ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में आयोजित उत्तरायणी कौतिक को संबोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि सरकार, राज्य में विकास के साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से हस्तशिल्प और कुटीर उद्यमियों को मंच प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता को लेकर श्री धामी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है।

 

इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत जिले के टनकपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता से भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।