मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 6:58 अपराह्न

printer

सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। चंपावत जिले के सीमांत क्षेत्र तामली में आयोजित दशहरा महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार, राज्य के मेलों, त्योहारों और लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए प्रयास कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और अपने रीति-रिवाजों से परिचित कराते हैं। श्री धामी ने कहा कि तामली में बागवानी की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र को आदर्श बनाना सरकार का लक्ष्य है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायक निधि से तामली रूपाली गाड़ सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंपावत जिले में चल रही सभी योजनाएं जल्द ही धरातल पर लागू की जाएंगी। इस मौके पर श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में जमीन और लव जिहाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला