मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार, राज्य की शिक्षा व्यवस्था को व्यवहारिक और सुव्यवस्थित बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए योजना बनाई जा रही है। वे देहरादून में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के नए भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री धामी ने कहा कि यह भवन प्रशासनिक सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों में भी सुधार लाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बुनियादी सुविधाओं का मजबूत करने का प्रयास कर रही है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
बच्चों की नैतिक और पर्यावरण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री धामी ने कहा कि यदि हम बच्चों को पर्यावरण और नैतिक मूल्य संबंधित शिक्षा दी जाए, तभी वे भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार भी वितरित किए।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 9:03 अपराह्न
सरकार, राज्य की शिक्षा व्यवस्था को व्यवहारिक और सुव्यवस्थित बनाने का काम कर रही हैः सीएम धमी
