दिसम्बर 2, 2025 1:56 अपराह्न

printer

सरकार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर और चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर और चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है। श्री रिजिजू ने विपक्ष से कोई समय सीमा न थोपने का आग्रह किया। लोकसभा में उन्‍होंने कहा कि सरकार ने इस मामले पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों के कुछ नेताओं को आमंत्रित किया है। श्री रिजिजू ने यह भी याद दिलाया कि सरकार ने विपक्ष के चर्चा के अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया है। उनकी यह टिप्पणी विपक्षी दलों द्वारा एसआईआर और चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग के बाद आई है। सदन में हंगामे के बीच श्री रिजि‍जू ने कहा कि सरकार से शीतकालीन सत्र के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा करने का बार-बार आग्रह किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इस बीच कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों ने भी 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के चल रहे एसआईआर पर गतिरोध को समाप्त करने के लिए बहस के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला