अक्टूबर 4, 2024 9:41 अपराह्न

printer

सरकार भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के साथ रक्षा उद्योग को निर्यातोन्मुख बनाने के लिए प्रतिबद्ध: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के साथ रक्षा उद्योग को निर्यातोन्मुख बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली में सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) की 7वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि घरेलू रक्षा उत्पादन वर्ष 2023-24 में एक लाख 27 हजार करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर गया है।

उन्‍होंने भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर रक्षा और स्वायत्त प्रणालियों जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में निवेश बढ़ाने का भी आह्वान किया। उन्होंने इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा की, जिसमें उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा औद्योगिक गलियारों का निर्माण और सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची जारी करना शामिल है। इसके अलावा, उन्‍होंने मंत्रालय द्वारा की गई पहल के रूप में आयुध फैक्टरी बोर्ड के निगमीकरण, डीआरडीओ द्वारा निजी उद्योगों की मदद और रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020 के अनावरण का भी हवाला दिया।

श्री सिंह ने एस आई डी एम से कंपनियों के बीच आपसी सहयोग के लिए एक रोडमैप तैयार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने उनसे जमीनी स्तर के मुद्दों के समाधान के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने और इन उद्यमों को रक्षा विनिर्माण में बड़ी भूमिका निभाने में मदद करने आ्ग्रह भी किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला