गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार भारत को एक विकसित, महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में देखती है। तिरूवनंतपुरम में न्यू इंडिया-, न्यू केरल कॉन्क्लेव में गृह मंत्री अमित शाह ने आयुर्वेद, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन और खेलों में केरल के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य को भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की जरूरत है ताकि एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों के कारण हुए राजनीतिक ठहराव से राज्य को उबारा जा सके। उन्होंने मांग की कि सबरीमला सोना चोरी मामले की जांच एक तटस्थ एजेंसी को सौंपी जाए। बाद में गृह मंत्री अमित शाह ने स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित पार्टी प्रतिनिधियों से मुलाकात की।