उत्तराखंड सरकार प्रदेश में जाम की स्थिति से निपटने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही 182 स्थानों पर पार्किंग स्थल विकसित कर रही है। सरकार ने पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की साल भर आवाजाही को देखते हुए यह निर्णय लिया है। ये पार्किंग स्थल मुख्य रूप से प्रमुख तीर्थ स्थलों, शहरों और पर्यटन स्थलों पर बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में विभिन्न विकास प्राधिकरणों के माध्यम से 182 स्थानों पर 15 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा तैयार की जा रही है। जिसमें से 34 स्थानों पर पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। मसूरी विकास प्राधिकरण ऋषिकेश और देहरादून में दो हजार वाहनों की पार्किंग बना रहा है। पहली बार राज्य सरकार टनल पार्किंग का विकल्प आजमाने जा रही है। इसमें पहाड़ के अंदर सुरंग बनाकर पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी।