मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2025 9:12 पूर्वाह्न

printer

सरकार पूर्वोत्‍तर में खेल व्‍यवस्‍थाओं को सशक्‍त बनाने के लिए हर वर्ष खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स का आयोजन करेगी

युवा कार्य और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार प्रत्‍येक वर्ष पूर्वोत्‍तर के आठ राज्‍यों में से किसी एक राज्‍य में खेलो इंडिया पूर्वोत्‍तर खेलों का आयोजन करेगी।

 

नई दिल्‍ली में उभरते पूर्वोत्‍तर निवेशक सम्‍मेलन 2025 को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार कई पहल के माध्‍यम से इस क्षेत्र में खेल व्‍यवस्‍था मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

वर्ष 2030 में राष्‍ट्रमंडल खेलों और 2036 में ओलंपिक खेलों के आयोजन को ध्‍यान में रखते हुए खेल मंत्री ने कहा कि वर्ष भर अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भारत समुचित स्‍थान है।

 

श्री मांडविया ने बताया कि सरकार पूरे देश में बडे स्‍तर पर प्रतिभा पहचान अभियान शुरू करेगी। इसके अंतर्गत कोई भी व्‍यक्ति किसी खिलाडी के प्रदर्शन का वीडियो बना सकता है और उसे राष्‍ट्रीय खेल रिपोजिटरी सिस्‍टम पोर्टल पर अपलोड करके खेल मंत्रालय को भेज सकता है।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण नई प्रतिभा को प्रतियोगिता स्‍थल पर भेजेगा और प्रदर्शन के मूल्‍यांकन के बाद उन्‍हें खेलो इंडिया केंद्र या राष्‍ट्रीय उत्‍कृष्‍टता केंद्र में भेजा जायेगा।