केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने बताया है कि सरकार ने राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना के तहत 860 करोड़ रुपये की लागत से सात अतिरिक्त केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना को मंजूरी दी है। आज राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं में डीएनए विश्लेषण और साइबर फोरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने 245 करोड़ रुपये के आवंटन में से अब तक 185 करोड़ रुपये जारी किए हैं। देश में इस समय आठ केन्द्रीय, 32 राज्य और 97 क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं काम कर रही है।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2024 5:12 अपराह्न
सरकार ने 7 अतिरिक्त केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना को मंजूरी दी: संजय कुमार
