मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 5:24 अपराह्न

printer

सरकार ने 30 से अधिक देशों के साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग मजबूत करने के लिए कई नीतिगत पहल की

सरकार ने विश्‍व के 30 से अधिक दक्षिणी और उत्तरी देशों के साथ महत्‍वपूर्ण भागीदारी कायम रखी है और उसे मजबूत किया है। राज्‍यसभा में एक लिखित उत्‍तर में विदेश राज्‍य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि इन देशों के साथ मजबूत द्विपक्षीय भागीदारी के साथ-साथ सरकार ने क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग मजबूत करने के लिए कई नीतिगत पहल की हैं। इनमें अन्‍य उपायों के अलावा पड़ोस प्रथम नीति, एक्‍ट ईस्‍ट नीति, विभिन्‍न क्षेत्रों की सुरक्षा और विकास के लिए परस्‍पर और समग्र  प्रगति यानी- महासागर जैसी पहल शामिल हैं। विदेश राज्‍य मंत्री ने कहा कि सरकार ने विभिन्‍न देशों के बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने के माध्‍यम से द्विपक्षीय व्‍यापार बढ़ाने के उद्देश्‍य से मुक्‍त व्‍यापार समझौते पर हस्‍ताक्षर करने की नीति भी अपनाई है। श्री मार्गेरिटा ने कहा कि विकसित भारत@2047, की दृष्टि के अनुरूप भारत की विदेश नीति में राष्‍ट्रीय हित और विश्‍व के विभिन्‍न देशों में कार्यरत भारतीयों की खुशहाली और तरक्‍की सुनिश्चित करना सर्वोपरि है।