मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2025 8:39 अपराह्न

printer

सरकार ने 2024 में ओलावृष्टि से प्रभावित मणिपुर को 153 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को दी मंजूरी

सरकार ने 2024 में ओलावृष्टि से प्रभावित मणिपुर को एक सौ 53 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है। यह निर्णय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा लिया गया। गृह मंत्रालय के अनुसार केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत 28 राज्यों को बीस हजार दो सौ 64 करोड़ रुपये से अधिक और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के अंतर्गत 19 राज्यों को पांच हजार एक सौ 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। इसके अलावा, राज्य आपदा शमन कोष से 19 राज्यों को चार हजार नौ सौ 84 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा शमन कोष से आठ राज्यों को सात सौ 19 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी जारी की गई है।