कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने आज कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार ने वर्ष 2014 से उनके लिए कई कदम उठाए हैं। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि को लागू किया है और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है।
पंजाब सरकार द्वारा शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना स्थल से किसानों को हटाए जाने पर मंत्री ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की आलोचना की। मंत्री ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया कि केंद्र ने प्रदर्शनकारी किसानों को धरना स्थल से हटा दिया है। इससे पहले कांग्रेस सांसदों ने किसानों के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान केंद्र सरकार ही कर सकती है। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में सड़कें जाम करना राज्य के किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए ठीक नहीं है।