प्रदेश सरकार ने नैनीताल के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के विभिन्न संकायों में संविदा के माध्यम से लगभग 12 मेडिकल फैकल्टी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सभी संकाय सदस्यों का चयन हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित समिति ने वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है। डॉक्टर रावन ने कहा कि मेडिकल फैकल्टी की नियुक्ति से मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार होने के साथ ही मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक राजकीय मेडिकल कॉलेज में शत-प्रतिशत मेडिकल फैकल्टी की तैनाती करना है।
Site Admin | जुलाई 22, 2024 6:03 अपराह्न
सरकार ने हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के विभिन्न संकायों में 12 मेडिकल फैकल्टी की नियुक्ति को मंजूरी दी
