सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रसारित उस फर्जी पत्र का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय वायु सेना, तेजस लड़ाकू विमानों का त्याग करने की योजना बना रही है।
पत्र सूचना कार्यालय- पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने बताया कि पाकिस्तानी प्रचारक इस फर्जी पत्र को प्रसारित कर रहे है। इसमें दावा किया गया है कि फर्जी पत्र पर कथित तौर पर वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के हस्ताक्षर हैं। यूनिट ने स्पष्ट किया है कि वायु सेना प्रमुख ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पीआईबी ने लोगों को सलाह दी है कि वे ऐसी खबरों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी पर भरोसा करने से पहले उसकी पुष्टि करें।