मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 9:39 अपराह्न

printer

सरकार ने सेमीकंडक्‍टर डिजाइन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 23 चिप डिजाइन परियोजनाओं को दी स्‍वीकृति

सरकार ने देश में सेमीकंडक्‍टर डिजाइन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्‍साहन योजना के तहत 23 चिप डिजाइन परियोजनाओं को स्‍वीकृति दी है। इन परियोजनाओं के माध्‍यम से निगरानी कैमरा, ऊर्जा मीटर, माइक्रोप्रोसेसर आईपी और नेटवर्किंग एप्लिकेशन के लिए स्‍वदेशी चिप और सिस्‍टम ऑन चिप का विकास किया जाएगा।

इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया है कि 72 कंपनियों को चिप डिजाइन परियोजनाओं के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन टूल उपलब्‍ध कराए गए हैं। इनमें से एक सेमीकंडक्‍टर कंपनी वरवेसेमी माइक्रोइलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने आज अपने उन्‍नत इंटीग्रेडिट सर्किट पोर्टफोलियो की घोषणा की है। इसे सेमीकंडक्‍टर के क्षेत्र में भारत की आत्‍मनिर्भरता बढ़ाने और वैश्विक नवाचार के लिए डिजाइन किया गया है।