सरकार ने उस वीडियो को खारिज किया है जिसमें यह दावा किया गया है कि सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने चीन के पाकिस्तान को समर्थन देने से रोकने के लिए अरुणाचल प्रदेश चीन को देने का सुझाव दिया है। इस वीडियो में ये भी कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान सेना अध्यक्ष ने चीन की तकनीक द्वारा राफाल विमानों को नष्ट करने के दावे को स्वीकार किया है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने बताया कि कई पाकिस्तान के ए.आई. जनरेटेड अकाउंट इस भ्रामक वीडियो का प्रसार कर रहे हैं। इसके जरिए भारतीय सशस्त्र बलों को लेकर गलत सूचना प्रसारित की जा रही है। इकाई ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार का कोई वक्तव्य सेना अध्यक्ष ने नहीं दिया है। तथ्य जांच इकाई ने नागरिकों से असत्यापित सामग्री को साझा नहीं करने की सलाह दी है। इकाई ने सटीक सूचना के विश्वसनीय और आधिकारिक स्रोतों पर विश्वास करने की भी सलाह दी है।
Site Admin | नवम्बर 27, 2025 11:56 पूर्वाह्न
सरकार ने सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से सम्बंधित फर्जी वीडियो का खंडन किया