सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रसारित थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के वीडियो का खंडन किया है। इसमें दावा किया गया है कि उन्होंने सेना के खिलाफ बयान दिया है।
वायरल वीडियो में जनरल द्विवेदी दावा कर रहे थे कि केंद्र सरकार के आदेश पर गैर-जातीय हिंदू सैनिकों को सेना से हटाया जा रहा है। पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट चैक यूनिट ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो एआई जनित है और लोगों को गुमराह करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है। थल सेनाध्यक्ष ने ऐसा कोई बयान नही दिया है और न ही सरकार ने ऐसा कोई आदेश दिया है।
सरकार ने लोगों से ऐसी गलत सूचनाओं से सावधान रहने और उन पर विश्वास करने या उन्हें साझा करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से उनकी पुष्टि करने का भी आग्रह किया है।