सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सी.आई.एस.एफ. की दो नई रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी दी है। इससे बटालियनों की कुल संख्या 13 से बढ़कर 15 हो जाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा है कि नई बटालियन में विभिन्न रैंकों के लगभग एक हजार पच्चीस सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे और इसका नेतृत्व वरिष्ठ कमांडेंट स्तर का अधिकारी करेगा। आंतरिक सुरक्षा से संबंधित तत्काल भर्ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नई बटालियन महत्वपूर्ण होंगी। मंत्रालय ने कहा कि रिजर्व बटालियनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मी शामिल हैं।
MHA Approves Major CISF Expansion, Adding Two New Battalions
Ministry of Home Affairs (MHA) has approved the creation of two new CISF battalions. This expansion will enhance the Force’s rapid response capabilities, strengthen national security and create over 2,000 new jobs.… pic.twitter.com/c9vOlYXj3e
— CISF (@CISFHQrs) January 14, 2025