जनवरी 24, 2026 8:25 पूर्वाह्न

printer

सरकार ने व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई योजना के चौथे चरण में पांच कंपनियों का किया चयन

सरकार ने व्‍हाइट गुड्स यानी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, डिश-वॉशर और एयर कंडीशनर जैसे  घरेलू उपकरणों के लिए उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के चौथे चरण में पांच कंपनियों का चयन किया है। इन कंपनियों ने 863 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि ये कंपनियां एयर कंडीशनर के पुर्जों का निर्माण करती हैं। वित्त वर्ष 2027-28 तक इनसे कुल आठ हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक के उत्पादन और 1 हजार 799 अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

 

मंत्रालय ने कहा कि प्राप्त 13 आवेदनों के मूल्यांकन के बाद इन पांच कंपनियों को अस्थायी रूप से चुना गया है। अब तक पीएलआई योजना के अंतर्गत कुल 85 कंपनियों का चयन किया जा चुका है।

 

इन कंपनियों से योजना अवधि के दौरान ग्11 हजार 198 करोड़ रुपये के निवेश और 1 लाख 90 हजार करोड़ रुपये के संचयी उत्पादन की उम्मीद है।मंत्रालय के अनुसार इस पहल से घरेलू विनिर्माण क्षमता बढ़ने और इस सेक्टर में आर्थिक वृद्धि की आशा है।