सरकार ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे पटसन का न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में कैबिनेट फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे पटसन के लिए प्रति क्विंटल पांच हजार 650 रुपये का एमएसपी प्रदान किया जाएगा जो पिछले विपणन सत्र 2024-25 की तुलना में 315 रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि इससे 40 लाख परिवारों को मदद मिलेगी, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पटसन उद्योग पर निर्भर हैं।
श्री गोयल ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने यह कार्यक्रम अगले दो वर्ष के लिए जारी रखने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। इस बारे में निर्णय पहले लिया गया था। वर्ष 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यान्वयन को 2026 तक पांच साल के लिए बढ़ा दिया था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पिछले तीन वर्षों में मातृ और शिशु स्वास्थ्य, बीमारी उन्मूलन और स्वास्थ्य देखभाल ढांचे में सुधार सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।