मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 18, 2024 5:06 अपराह्न

printer

सरकार ने विपक्ष पर गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव अम्‍बेडकर पर की गई टिप्‍पणी को तोड मरोड कर पेश करने का आरोप लगाया

सरकार ने विपक्ष पर केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव अम्‍बेडकर पर की गई टिप्‍पणी को तोड मरोड कर पेश करने का आरोप लगाया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि श्री शाह के राज्‍यसभा में दिए गये भाषण की एक छोटी क्लिप प्रसारित की जा रही है जिसमें उनकी टिप्‍पणी को तोड-मरोडकर पेश किया गया। उन्‍होंने इस मुद्दे पर संसद के दोनो सदनों की कार्यवाही में व्‍यवधान डालने के लिए विपक्ष की कडी आलोचना की।

पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस की निंदा की। उन्‍होंने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि श्री शाह कांग्रेस की अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग समुदाय विरोधी मानसिकता को सामने लाए।

इससे पहले विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह की अम्‍बेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ आज संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस, डीएमके, राष्‍ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के सदस्य इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। श्री खरगे ने गृह मंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि अपनी टिप्‍पणी से श्री शाह ने संविधान निर्माता का अपमान किया है।

राहुल गांधी ने भी श्री शाह की आलोचना की। उन्‍होंने सरकार पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। श्री गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा अम्‍बेडकर और उनकी विचारधारा के खिलाफ है।