मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 9:29 अपराह्न

printer

सरकार ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए 9 वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) के प्रस्ताव को दी मंजूरी

सरकार ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए नौ वन स्टॉप सेंटर-ओएससी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने लोकसभा में लिखित उत्तर में कहा कि इनमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, संयुक्‍त अरब अमीरात और सऊदी अरब में सात और टोरंटो और सिंगापुर में दो ओएससी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि विदेशों में भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय समुदाय कल्याण कोष -आई सी डब्ल्यू एफ की स्थापना की गई है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि सितंबर 2017 में आईसीडब्ल्यूएफ के दिशा-निर्देशों में व्यापक संशोधन किया गया था। संशोधित दिशा-निर्देशों ने संकटग्रस्त भारतीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं के लिए मदद के दायरे को बढाया गया है। इसमें संकट की स्थिति में प्रवासी भारतीय नागरिकों की सहायता करना जैसे हवाई यात्रा, कानूनी सहायता और आपातकालीन चिकित्सा देखभाल शामिल है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला