सरकार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में प्रसारित किए गए दावों का खंडन किया है। वीडियो में झूठा दावा किया गया है कि वित्तमंत्री एक ऐसे निवेश प्लेटफॉर्म का प्रचार कर रही हैं जो 21 हजार रुपये के निवेश पर हर महीने 12 लाख रुपये तक का रिटर्न देने का वादा करता है।
पत्र सूचना कार्यालय -पीआईबी की तथ्य जांच इकाई ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा है कि वित्त मंत्री या भारत सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है और न ही किसी ऐसी योजना का समर्थन किया है। पीआईबी ने लोगों से इस तरह की गलत सूचनाओं पर ध्यान न देने और किसी भी जानकारी पर भरोसा करने या उसे साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करने का आग्रह भी किया है।