सरकार ने उस वॉइस मेल का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय रिज़र्व बैंक लोगों को एक संदेश भेजकर कह रहा है कि उनके खाते ब्लॉक कर दिए जाएँगे।
पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जाँच इकाई ने कहा कि वायरल वॉइस मेल में दावा किया गया है कि किसी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड के धोखाधड़ी में शामिल होने के कारण उसका खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा। इकाई ने बताया कि यह दावा झूठा है। सरकार ने नागरिकों से ऐसे झूठे दावों से सावधान रहने और उन पर भरोसा करने से पहले उनकी पुष्टि करने का आग्रह किया है।