सरकार ने वाम उग्रवाद ग्रस्त राज्यों के लिए तीन हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। यह राशि 2014-15 से संचालनगत व्यय और सुरक्षाबलों के प्रशिक्षण के लिए जारी की गई।
आज लोकसभा में लिखित उत्तर में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वाम उग्रवाद से ग्रस्त राज्यों को विशेष बल, राज्य खुफिया शाखा और जिला पुलिस की मजबूती तथा विशेष बुनियादी ढांचा योजना के तहत सुरक्षित पुलिस थानों के निर्माण के लिए एक हजार सात सौ 57 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दी गई ।
श्री नित्यानंद राय ने कहा कि 2010 से वाम उग्रवाद संबंधी हिंसक घटनाओं में 89 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में 656 सुरक्षित पुलिस थाने बनाए गए हैं। पिछले छह वर्ष में वाम उग्रवाद ग्रस्त क्षेत्रों में 377 नये सुरक्षा शिविर निर्मित किए गए हैं।