सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 30 नवम्बर तक प्रदेश में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शहरी विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक और कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द एक मजबूत व्यवस्था तैयार करने को कहा। अपर मुख्य सचिव ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। इसके साथ ही श्रीमती रतूड़ी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं को तेजी से पूरा करने के लिए शासन स्तर से धरातल स्तर तक समय सीमा निर्धारित करने की बात कही। बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों पर कार्य प्रगति की जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों पर अनावश्यक देरी न हो।
News On AIR | सितम्बर 25, 2023 8:00 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 30 नवम्बर तक प्रदेश में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के दिए निर्देश
