सरकार ने लोकसभा में कहा कि रेलवे की ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों को समाप्त करने की कोई योजना नहीं है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक लिखित जवाब में कहा कि चालू वित्त वर्ष में एलएचबी कोच के साथ संचालित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में छह सौ से अधिक अनारक्षित डिब्बे जोडे गये हैं। बढती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे की गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी और शयनयान सहित दस हजार डिब्बे बनाने की योजना है।