सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-नीट पीजी 2024 के प्रश्न पत्र के लीक होने की खबरों को खारिज कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसी खबरों को गलत और भ्रामक बताया है। मंत्रालय ने कहा है कि सभी परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया गया है कि नीट पीजी 2024 परीक्षा के प्रश्न पत्र अभी तक राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने तैयार नहीं किए हैं। मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया में किए गए पेपर लीक के दावे फर्जी हैं। मंत्रालय ने परीक्षार्थियों को ऐसे बेईमान तत्वों के बहकावे में न आने या गुमराह न होने के प्रति सचेत किया है।
Site Admin | अगस्त 7, 2024 8:44 अपराह्न | स्वास्थ्य- नीट-पीजी
सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-नीट पीजी 2024 के प्रश्न पत्र के लीक होने की खबरों को खारिज कर दिया है
