सरकार ने आमदनी और योग्यता पर आधारित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए चुने हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने की समय-सीमा इस महीने की 30 तारीख तक बढ़ा दी है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि कक्षा आठ के बाद स्कूली शिक्षा बीच में छोड़ने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।
इसका लक्ष्य विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल इस वर्ष 30 जून से खुला हुआ है ताकि विद्यार्थी अपने आवेदन जमा कर सकें। योजना के अंतर्गत हर वर्ष नौवीं कक्षा के ऐसे एक लाख नये विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिन्होंने केंद्रशासित प्रदेशों और राज्य सरकारों द्वारा आयोजित क्वालीफाइंग परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
योजना का लाभ राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दिया जाता है। इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थियों को 12 हजार रूपए वार्षिक दिए जाते हैं।