मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 15, 2023 8:23 अपराह्न | नौकरी पाओ | मेडल लाओ

printer

सरकार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ीयों के लिए मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना को दी मंजूरी

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों को मेडल लाओ, नौकरी पाओ की तर्ज पर नौकरी देने की योजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके लिये सरकारी आदेश आउट ऑफ टर्न जॉब जारी कर दिया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल नीति 2021 आउट ऑफ टर्न जॉब मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए लगातार काम कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व में कैबिनेट ने खेल नीति-2021 के तहत अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश में राजपत्रित और अराजपत्रित पदों पर ऑउट ऑट टर्न जॉब दिये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया था।