सरकार ने मेडिकल परीक्षा पर विवादों के बीच आज स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा- नीट को बंद करने और राज्य-वार प्रवेश परीक्षाओं को बहाल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने यह जानकारी राज्यसभा में एक लिखित जवाब में दी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग – यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून में आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई थी। श्री मजूमदार ने कहा कि अब यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 के बीच कंप्यूटर आधारित होगी।