इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की रिपोर्ट के बाद 1410 गेमिंग साइटों को ब्लॉक कर दिया गया है। आज लोकसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में श्री वैष्णव ने कहा कि सट्टेबाजी और जुआ राज्य सूची का हिस्सा हैं और राज्य सरकार के पास इसके लिए विधायी ढांचा बनाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस संबंध में कई कदम उठाए हैं।
Site Admin | मार्च 26, 2025 1:53 अपराह्न
सरकार ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की रिपोर्ट के बाद 1410 गेमिंग साइटों को ब्लॉक किया