केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार ने भारतीय किसानों के कल्याण और हितों को वरीयता देने के लिए अमरीका के कृषि उत्पादों के आयात की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। भोपाल में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में श्री चौहान ने कहा कि नया भारत विश्वास से परिपूर्ण है। नए भारत को अपने लोगों के हितों की रक्षा करने में किसी का भय नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगी जो भारतीय किसानों और मछुआरों के हितों के विरुद्ध हो। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के 144 करोड नागरिकों को दैनिक उपयोग के लिए स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने के आह्वान का भी उल्लेख किया। इससे अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और नए रोजगार सृजित होंगे।
Site Admin | अगस्त 26, 2025 6:33 पूर्वाह्न
सरकार ने भारतीय किसानों के कल्याण और हितों को वरीयता देने के लिए अमरीका के कृषि उत्पादों के आयात की अनुमति देने से इंकार कर दिया है: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
