सरकार ने बसों और ट्रकों में हाइड्रोजन के इस्तेमाल के लिए पांच पायलट परियोजनाएं शुरू की हैं। इन परियोजनाओं में कुल 37 बसें और ट्रक तथा 9 हाइड्रोजन ईंधन भरने वाले स्टेशन शामिल होंगे। शुरुआती तौर पर 15 हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित वाहन और 22 हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन आधारित वाहन चलाए जाएंगे।
ये वाहन ग्रेटर नोएडा-दिल्ली-आगरा, भुवनेश्वर-कोणार्क-पुरी और अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत सहित देश भर में 10 अलग-अलग मार्गों पर चलेंगे। ये परियोजनाएं अगले 18 से 24 महीनों में शुरू हो सकती हैं।