सरकार ने कहा है कि उजाला योजना के तहत एलईडी बल्बों के वितरण से हर साल लगभग 19 हजार करोड़ रूपये से अधिक की बचत हो रही है। लोकसभा में लिखित उत्तर में ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि इससे पूरे देश में प्रति वर्ष 48 सौ करोड यूनिट ऊर्जा की बचत हो रही है। एलईडी बल्बों के प्रयोग से चार करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि एलईडी बल्बों के उपयोग से प्रति परिवार औसतन एक हजार 300 से एक हजार 800 रुपये प्रति वर्ष की बचत हो रही है। श्री नाइक ने बताया कि ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड-ईईएसएल ने उजाला योजना के तहत लगभग 37 करोड़ एलईडी बल्ब, 77 लाख से अधिक एलईडी ट्यूबलाइट और 24 लाख ऊर्जा अनुकूल पंखे वितरित किए हैं।