सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो का खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक मुद्दों और अफ़ग़ानिस्तान तथा पाकिस्तान के संदर्भ में बयान दिए हैं। पत्र सूचना कार्यालय – पीआईबी की तथ्य जांच इकाई ने बताया कि यह वीडियो ए आई से बनाया गया है। जो पाकिस्तान समर्थित हैंडल्स से प्रसारित किया जा रहा है। इकाई ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पीआईबी ने नागरिकों से ऐसी जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ही विश्वास करने का आग्रह किया है।
Site Admin | नवम्बर 1, 2025 6:38 अपराह्न
सरकार ने प्रधानमंत्री से जुड़े भ्रामक वीडियो का किया खंडन”