जनता की समस्याओं को सुनने और समय पर उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए सरकार ने प्रदेश भर की विभिन्न तहसीलों में तैनात उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को अब उसी तहसील में निवास करने का आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं।
प्रदेश के मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की गुड गवर्नेंस की प्रतिबद्धता के लिए यह आवश्यक है कि तहसील स्तरीय प्रशासन पूरी सजगता व तत्परता से कार्य करें। साथ ही सभी जिलाधिकारी ईमेल आईडी पर सात दिन के अन्दर इस आशय का सर्टिफिकेट उपलब्ध करायेंगे।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 8:51 अपराह्न
सरकार ने प्रदेश भर की विभिन्न तहसीलों में तैनात उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को अब उसी तहसील में निवास करने का आदेश जारी किया
