मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार ने पिछले तीन वर्षों में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें, इस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है।
श्री धामी आज देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी विभागों के साथ ही रोजगार मेलों का आयोजन कर निजी संस्थानों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए राज्य में ऑनलाइन ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेंटर का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से छात्रों को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री धामी ने राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों से चयनित 212 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता परक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। युवाओं को सीधे रोजगार मिले इसके लिए औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता के हिसाब से नये कोर्स चलाये जा रहे हैं।