जनवरी 25, 2026 8:34 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति ने 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कारों को दी मंजूरी

राष्‍ट्रपति ने वर्ष 2026 के 131 पद्म पुरस्‍कारों का प्रदान किया जाना अनुमोदित कर दिया है। पुरस्‍कार सूची में पांच पद्म विभूषण, तेरह पद्म भूषण और 113 पद्म श्री शामिल हैं। सम्‍मानित व्‍यक्तियों में 19 महिलाएं हैं और 16 पुरस्‍कार मरणोपरांत दिए गए हैं।

प्रख्‍यात फिल्‍म अभिनेता धर्मेन्‍द्र सिंह देओल को कला के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण प्रदान किया गया है। केरल से जन सेवा में केटी थॉमस, उत्तर प्रदेश से कला में एन० राजम और केरल से साहित्‍य में पी० नारायणन को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्‍मान दिया गया है। केरल के पूर्व मुख्‍यमंत्री वी०एस० अच्‍युतानंदन को जन सेवा में योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया है।

पद्म भूषण पुरस्‍कारों की सूची में गायिका अल्‍का याज्ञनिक, उत्तराखण्‍ड के पूर्व मुख्‍यमंत्री भगत सिंह कोश्‍यारी, तमिलनाडु से कालीपट्टी रामासामी पलानीसामी और केरल से अभिनेता मम्‍मुटी शामिल हैं। इनके अलावा तमिलनाडु से नोरी दत्तात्रेयुडू और विजय अमृतराज, तमिलनाडु से एस०के०एम० माईलानंदन, सातवधानी आर० गणेश, उदय कोटक और वेल्‍लापल्‍ली नटेशन को भी पद्म विभूषण पुरस्‍कार मिला है।पीयूष पाण्‍डेय, वी०के० मल्‍होत्रा और शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया है।

 सरकार ने चौथे सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान पद्म श्री पुरस्‍कारों की सूची जारी कर दी है। इसमें एक सौ तेरह व्‍यक्तियों को कला, सामाजिक कार्य, जन सेवा, चिकित्‍सा और खेल समेत विभ‍िन्‍न क्षेत्रों में विशिष्‍ठ सेवा के लिए पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित करने की घोषणा की है।

पद्म पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों में कर्नाटक से साहित्‍य और शिक्षा में आंके गौड़ा, महाराष्‍ट्र से चिकित्‍सा में आर्मिडा फर्नांडिज, मध्‍य प्रदेश से खेल में भगवानदास रायकवाड़, महाराष्‍ट्र से कला में भीखल्या लड़ाक्‍या ढिंडा, जम्‍मू-कश्‍मीर से सामाजिक कार्य में बृजलाल भट्ट, छत्तीसगढ़ से सामाजिक कार्य में बुधरी ताती, ओडिशा से साहित्‍य और शिक्षा में चरण हेमब्रम, उत्तर प्रदेश से कला में चिरंजीलाल यादव, तेलंगाना से शोध में डॉ० कुमारसामी थंगराज, गुजरात से कला में धार्मिकलाल चूनीलाल पाण्‍ड्या, लद्दाख में चिक‍ित्‍सा से डॉ० पद्मा गुरमीत, तमिलनाडु से पशु वैज्ञानिक डॉ० पुनिया मूर्ति नटेसन, उत्तर प्रदेश से चिकित्‍सा में डॉ० श्‍याम सुन्‍दर, राजस्‍थान से कला में गु्फ्रूद्दीन मेवाती जोगी, मेघालय से सामाजिक कार्य में हाली वार, चंडीगढ़ से सामाजिक कार्य में इन्‍द्रजीत सिंह सिद्धू, पुद्दुचेरी से कला में के० पाजनीवेल, मध्‍य प्रदेश से साहित्‍य और शिक्षा में कैलाश चन्‍द्र पंत, हरियाणा से कला में खेमराज सुन्‍दरियाल, केरल से पर्यावरण और वृक्षारोपण में कोल्‍लाकयिल देवकीअम्‍मा जी, ओडिशा से साहित्‍य और शिक्षा में मेहंत कुमार मिश्रा, गुजरात से कला में मीर हाजीभाई कसमभाई, मध्‍य प्रदेश से पर्यावरण में मोहन नागर, त्रिपुरा से साहित्‍य और शिक्षा में नरेश चन्‍द्र देव वर्मा, गुजरात से सामाजिक कार्य में निलेश विनोद चन्‍द्र मांडलेवाला, असम से कला में नुरूद्दीन अहमद, तमिलनाडु से कला में ओथुवर त्रिरुथानी स्‍वामीनाथन, असम से कला में जोगेश देवरी, असम से कला में पोखिला लेकथेपी, तमिलनाडु से आर० कृष्‍णन, छत्तीसगढ़ से चिकित्‍सा में रामचन्‍द्र गौडबोले और सुनीता गौडबोले, उत्तर प्रदेश से कृषि में रघुपत सिंह, महाराष्‍ट्र से कला में रघुवीर तुकाराम खेडकर, तमिलनाडु से कला में राजेशपति कालियप्‍पा गौंडर, दिल्‍ली से राममूर्ति श्रीधर, तेलंगाना से पशुपालन और डेयरी में रामा रेड्डी मामिडी, कर्नाटक से सामाजिक कार्य में एस० जी० सुशीलाम्‍मा, नागालैण्‍ड से कला में सांग्‍युसांग एस० पौंगनेर, जम्‍मू-कश्‍मीर से साहित्‍य और शिक्षा में शफी शौक, महाराष्‍ट्र से कृषि में श्रीरंग देवाबा लाड, ओडिशा से कला में सीमांचल पात्रो, कर्नाटक से चिकित्‍सा में सुरेश हनागावडी, राजस्‍थान से कला में तागा राम भील, अरूणाचल प्रदेश से सामाजिक कार्य में तेची गुबिन, तमिलनाडु से कला में त्रिरुवारूर भक्‍तवत्‍सलम, बिहार से कला में विश्‍व बंधु और मणिपुर से कला में यमनाम जात्रा सिंह शामिल हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश से मंगला कपूर, पश्‍चिम बंगाल से अशोक कुमार हालदार, पश्‍चिम बंगाल से गमबीर सिंह योनजोन, पश्‍चिम बंगाल से हरी माधब मुखोपाध्‍याय, पश्‍चिम बंगाल से ज्‍योतिष देबनाथ, पश्‍चिम बंगाल से महेन्‍द्र नाथ रॉय और पश्‍चिम बंगाल से तृप्‍ति मुखर्जी को भी पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है।

पद्म विभूषण पुरस्‍कार असाधारण और‍ विशिष्‍ठ सेवा के लिए, पद्म भूषण अतिविशिष्‍ठ सेवा के लिए और पद्म श्री विशिष्‍ठ सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला