मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 5, 2025 4:23 अपराह्न

printer

सरकार ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण को भारत की आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर खरीदने की अनुमति दे दी

नेपाल सरकार के प्रवक्ता तथा संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया है कि सरकार ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण-एनईए को भारत की आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर खरीदने की अनुमति दे दी है। यह कंपनी नेपाल-भारत सीमा रेखा से बिहार के मुजफ्फरपुर तक ट्रांसमिशन लाइन के विकास के लिए स्थापित की गई सीमा पार विद्युत पारेषण कंपनी है। मंत्रिमंडल की बैठक में एनईए को आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रमोटर शेयरों की 29 लाख 73 हजार एक सौ 63 यूनिट खरीदने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया।

इसी तरह, मंत्रिमंडल की बैठक में सैनामैना अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के निर्माण के लिए रूपन्देही जिले के सैनामैना नगर पालिका में 3 दशमलव 5 हेक्टेयर राष्ट्रीय वन भूमि प्रदान की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में भेरी पंपिंग परियोजना के निर्माण के लिए सुरखेत जिले के बीरेन्द्रनगर नगर पालिका और लेकबेंसी नगर पालिका में राष्ट्रीय वन की 3 दशमलव 2 हेक्टेयर भूमि के उपयोग को भी मंजूरी दी गई है।