मेसर्स तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड की गीडा सेक्टर 26 में नवनिर्मित फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण कर उत्पादन प्रक्रिया का जायजा लिया। फैक्ट्री परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने उद्योग लगाने के लिए तत्व प्लास्टिक के प्रबंध निदेशक गगन गोयल को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने निवेशकों के लिए सुरक्षा का वातावरण दिया है। साथ ही निवेशकों की सुविधा के लिए कई प्रकार के प्रावधान किए हैं। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से अपील की कि वे कार्मिकों के प्रति परिवार की भावना रखें, इससे बेहतरीन परिणाम आएंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि कम समय मे उद्योग लगाने के साथ ही जल जीवन मिशन के लिए पाइप आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है।
गीडा सेक्टर 26 में आयोजित समारोह में सीएम योगी की मौजूदगी में 97 निवेशकों/उद्यमियों को 102 भूखंडों का आवंटन पत्र वितरित किया गया। 14 निवेशकों को भूखंड आवंटन पत्र मुख्यमंत्री के हाथों से प्राप्त हुआ। इन 102 भूखंडों पर अलग अलग यूनिट लगने से करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश होगा और निवेश के धरातल पर उतरने से करीब 4500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
News On AIR | सितम्बर 18, 2023 7:44 अपराह्न | Gorkhpu | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
सरकार ने निवेश के लिए सुरक्षा का वातावरण दिया–सीएम योगी
