सरकार ने देश में दो हजार ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली में आज एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये प्रशिक्षण स्कूल देश के पिछड़े और जनजातीय क्षेत्रों में खोले जाएंगे और इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि देश में करीब 22 लाख चालकों की कमी है और ये प्रशिक्षण स्कूल कुशल चालकों की कमी पूरा करने में सहायक होंगे।
श्री गडकरी ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया।