सरकार ने देश में इलैक्ट्रिक यात्री गाड़ियों के निर्माण को प्रोत्साहन देने संबंधी योजना के अंतर्गत वैश्विक कम्पनियों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया है। यह आवेदन पोर्टल इस वर्ष 21 अक्तूबर तक आवेदकों के लिए खुला रहेगा। आज नई दिल्ली में इस पोर्टल का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि इस पहल से देश स्वच्छ, आत्मनिर्भर और भविष्य के वाहनों के निर्माण की दिशा में आगे बढेगा।
उन्होंने कहा कि यह पोर्टल भारत में तेजी से बढ रहे ऑटोमोटिव परिदृश्य में वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माणकर्ताओं के लिए निवेश के नए आयाम खोलेगा।
उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल 2070 तक नेट – जीरो कार्बन उत्सर्जन की भारत की प्रतिबद्धता हासिल करने में समर्थन करती है बल्कि टिकाऊ और नवाचार संचालित अर्थव्यवस्था के निर्माण के संकल्प को भी मजबूती देती है।